जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट प्रखंड के सिसौना पंचायत के कसाब टोली में शुक्रवार को लगी आग से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों का घर जलकर राख हो गया। इस घटना में सात लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान का अनुमान है। अगलगी की इस घटना में चावल, धान, कपड़ा एवं अन्य बहुमूल्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग सलीम के घर से लगी देखते ही देखते डेढ़ दर्जन घर स्वाहा हो गये। इस बीच ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। अग्नि पीड़ितों में मो. सलीम, मोसमात तब्बसुम, मोसमात अशर्दी, ताजुद्दीन, जुमन, निजाम, अकबर, सरवर, मोसमात सबीना, तैबुन, ढक्कु, गुडडु, फारूख, दाउद, मोजीम, रहमती, मोसमात अमीना, मोसमात सबलो, शनिचरा, लखील आदि शामिल है। अग्नि पीड़ितों की सूची बनाकर अंचल पदाधिकारी को सौंप दी गयी है।
उधर विधायक सरफराज आलम ने अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। अग्नि पीड़ितों के बीच कौसर जिया ने भी राहत वितरण करने एवं सभी अग्नि पीड़ितों को इंदिरा आवास मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
0 comments:
Post a Comment