Wednesday, December 22, 2010
शिक्षक नियोजन में अनियमितता का खुलासा
बसैटी (अररिया), संसू: रानीगंज प्रखंड के धोबिनियां पंचायत में शिक्षक नियोजन 2008 में बरती गयी अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। शिक्षक नियोजन 2008 में पंचायत कार्यालय द्वारा मेधा में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थी रीता कुमारी को दरकिनार करते हुए कम अंक वाले अभ्यार्थी का चयन किया गया। इसकी पुष्टि करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक मो. अहसन ने अपने पत्रांक 1731 दिनांक 20.12.010 में मुखिया को पत्र भेजकर अवैध अभ्यर्थी रूबी कुमारी के स्थान पर रीता कुमारी को चयन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मुखिया द्वारा समर्पित सूची में रीता कुमारी का प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थी होने के फलस्वरूप यह नियोजन के पात्र है। इस संबंध श्री अहसन ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व पंचायत के मुखिया को पत्र भेजकर नियोजन का आदेश दिया हैI
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment