Friday, December 24, 2010
सिकटी बना सुपारी तस्करों का नया रुट
सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र खुलेआम हो रही सुपारी की तस्करी का धंधा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस प्रखंड के रास्ते सुपारी तस्करों ने अपना नया रुट बना लिया है। नेपाल से तस्करों द्वारा सुपारी लेकर कलियागंज तक ट्रैक्टर पर ले जाया जाता है। पलासी प्रखंड के कलियागंज से ट्रक पर उसे पश्चिम बंगाल भेजा दिया जाता है। इस काले धंधे में पुलिस व सुरक्षा बलों को बंधी रकम भेज दी जाती है। संभवत: इसी कारण खुले आम हो रही तस्करी पर पुलिस व एसएसबी के जवानों की नजर नहीं जाती। सुपारी की हो रही तस्करी को एसएसबी के अधिकारी भी दबे जुवान में स्वीकारते हैं। मुरारीपुर कैंप के प्रभारी जीतराम वर्मा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर अतिक्रमण कारियों द्वारा घर बना दिया गया है। जिससे तस्कर आसानी से भारत से नेपाल से भारत आसानी से चला जाता और आता है। जिससे जवानों को कोई भी कार्रवाई करने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। सूत्रों का मानना है सुपारी तस्कर नेपाल सीमा स्थित सोमापुर गांव में कांटा लगा है और नेपाल से सुपाड़ी लाया जाता है। पलासी प्रखंड के कलियागंज पर सुपाड़ी को ट्रक में लादकर पश्चिम बंगाल भेजा जाता है। यह धंधा एएसबी के जवानों के सहयोग से चलाया जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment