फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के विधायक पदम पराग राय वेणु ने मंगलवार को वार्ड संख्या नौ में नवनिर्मित संजय मार्ग का उद्घाटन किया। नप विकास योजनान्तर्गत पांच लाख रूपये की राशि से पटेल चौक के निकट इस सड़क का निर्माण किया गया था।
फारबिसगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरज पासवान व विशिष्ट अतिथि राजकुमार अग्रवाल और अरविंद यादव थे। मौके पर रेणु वर्मा, रजनी सिंह, अनिल कुमार सिन्हा, मोती खान, गणेश राम, रामदास साह, राजेन्द्र साह, संजय केसरी, अरूण, उपप्रमुख प्रदीप मेहता, अशोक मेहता, प्रदीप साह, विश्वजीत चौधरी, डा. एनएल दास, विनोद गुप्ता, मो. अरशद, सहबान खान, मनोज झा, प्रसन्नजीत चौधरी, अरूण मेहता, मनोज भगत, अशफाक आलम, नरेश साह, गणेश आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment