Friday, December 24, 2010

मान-मनौव्वल के बाद मंच पर पहुंचे जदयू कार्यकर्ता

फारबिसगंज (अररिया) : नवनिर्वाचित भाजपा विधायक के नागरिक अभिनंदन सह भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भाजपा-जदयू कार्यकर्ताओं के बीच की दूरी सतह पर आ गयी। वे आमंत्रण-पत्र सहित बैनर पोस्टर में नाम नहीं होने तथा कार्यक्रम के मंच पर जदयू नेताओं को नही बुलाने से नाखुश जदयू कार्यकर्ता मंच के पीछे चल गये। नाखुश कार्यकर्ताओं का गुब्बार फूट पड़ा और युवा जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम सहित कई नेताओं ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें सम्मानित नही किया गया। पार्टी से अलग विधायक के कार्यक्रम में जदयू नेताओं को फोन पर निमंत्रण दिया गया। बाद में विधायक पदम पराग वेणु खुद उन लोगों को मनाने पहुंचे। काफी मान मनौव्वल के बाद जदयू कार्यकर्ता मंच पर गये। इधर भाजपा नगर महामंत्री प्रदीप कनोडिया ने कहा कि जदयू नेताओं के लिये अलग से आमंत्रण पत्र भेजा गया था।

0 comments:

Post a Comment