भरगामा(अररिया) : भरगामा पंचायत के अग्नि पीड़ितों ने राहत नहींमिलने के कारण गुरुवार को प्रखंड कार्यालयका घेराव किया। उनके साथ वृद्धापेंशन, कन्या विवाह योजना तथा डीजल अनुदान योजना के लाभुक भी थे। लाभुक राहत वितरण में प्रखंड प्रशासन की लापरवाही से आक्रोशित थे। जबकि बीडीओ ने सहायता तथा उक्त योजना का लाभ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
बीडीओ मणिमाला ने बताया कि सरकारी राहत कोष में राशि नहीं रहने के कारण राहत का वितरण नही हो पाया है। उन्होंने लाभुकों के आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
भरगामा के अग्निपीड़ित इंद्रजीत विश्वास तथा अन्य का आरोप है कि पिछले करीब एक पखवाड़े पूर्व अचानक हुई अगलगी की घटना में सर्वस्व जलकर राख हो गया। तत्काल सहायत की गुहार आवेदन के माध्यम से प्रखंड प्रशासन से भी की गयी है। किंतु करीब एक पखवाड़े बाद भी किसी भी प्रकार की सुविधा प्रशासन द्वारा उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है। अग्निपीड़ितों के साथ डीजल अनुदान, वृद्धापेंशन, कन्या विवाह योजना आदि के लाभुक भी थे।
0 comments:
Post a Comment