Friday, December 24, 2010

मनरेगा: अधूरे कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश

कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड के कुआड़ी पंचायत के असराहा मेघा एसएसबी कैंप से हरिजन टोला असराहा तक मनरेगा योजना के तहत मिट्टी सह कलभर्ट कार्य के लगाये गये बोर्ड को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा योजना के तहत दो लाख अड़तीस हजार तीन सौ रुपये की प्राक्कलित राशि के द्वारा मेघा एसएसबी कैंप से असराहा हरिजन टोला तक एक कलभर्ट तथा मिट्टी भराई का कार्य पंचायत समिति द्वारा कराया जाना था लेकिन मात्र एक कलभर्ट हीं बना। मिट्टी का कार्य बिल्कुल हीं नहीं किया गया। इतना हीं नहीं यह योजना संख्या 24-8-9 का है जबकि सड़क पर बोर्ड लगा 2010 में।
मनरेगा के सचिव चन्दन कुमार ने कहा काम पूरा हो चुका है और बोर्ड लगा दी गई है। मुखिया फूलचन्द पासवान से पूछे जाने पर बताया कि मैं इसे देख रहा हूं। स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों के समक्ष जांच की जाय तो सच्चाई सामने उभरने लगेगी।

0 comments:

Post a Comment