Wednesday, December 22, 2010

बटराहा कांड के पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग

अररिया, निसं: मुस्लिम लीग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आशिक भागलपुरी बुधवार को बटराहा गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों की सुधि ली। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से भी पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। जानकारी लेने के बाद उन्होंने मृतक के परिजनों को दस लाख रूपये मुआवजा देने की मांग मुख्यमंत्री बिहार से की है। उन्होंने बताया कि जवानों द्वारा जिस प्रकार निहत्थे ग्रामीणों पर गोलिया बरसायी गयी उसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम होगी। उन्होंने घटना की तीव्र भ‌र्त्सना की तथा राज्य सरकार से दोषियों के विरूद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। मौके पर जिलाध्यक्ष अब्दुल हसन, महासचिव अशरफ रहमान, सचिव यासीन अनवर समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
बाक्स के लिए
अब्दुल बारी सिद्दीकी आज बटराहा में
अररिया, निसं: बिहार विधानसभा से विपक्षी दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी गुरूवार को जिले के बटराहा गांव जायेंगे, जहां तीन दिन पूर्व एसएसबी जवानों की फायरिंग से चार ग्रामीणों की मौत हो गयी थी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। यह जानकारी अररिया के विधायक जाकिर हुसैन ने जिला प्रवक्ता तपन तिवारी के हवाले से दी है।

0 comments:

Post a Comment