Wednesday, December 22, 2010

भरगामा: थम नहीं रही बाल मजदूरी

भरगामा(अररिया) : एक तरफ प्रशासन या विभाग बचपन बचाने के उद्देश्य से जहां सतत प्रयासरत है वहीं प्रखंड क्षेत्र में बाल मजदूरी धड़ल्ले से जारी है। ताज्जुब की बात यह है कि इस पर अंकुश लगाने में न तो प्रखंड प्रशासन सक्षम है न स्वयंसेवी संस्था और न ही संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न बाजारों से लेकर गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में एवं धनी घर परिवार में ऐसे बाल मजदूर को दो वक्त की रोटी के खातिर मशक्कत करने, जद्दोजहद करते देखा जा सकता है। हालांकि चंद महीने पूर्व विभाग द्वारा बाल मजदूरी पर विराम लगाने की नियत से तमाम ठिकानों की चौकसी भी करवायी गयी थी। जैसा कि बताया जा रहा है प्रशासन के इस कदम से काफी हद तक बाल मजदूरी पर विराम भी लगा। लेकिन स्थिति एक बार फिर पूर्ववत ही हो गयी है।

0 comments:

Post a Comment