फारबिसगंज(अररिया) : शनिवार को होने वाले ईसाई समुदाय के महापर्व क्रिसमस को लेकर फारबिसगंज के पोस्ट आफिस चौक स्थित चर्च की सफाई व रंगाई पुताई का काम जारी है। उल्लेखनीय है कि चर्च आफ नार्थ इंडिया के अंतर्गत आने वाले फारबिसगंज का सेंट जोंस चर्च पूर्णिया प्रमंडल के सर्वाधिक पुराने चर्चो में से एक है। हालांकि कई ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा यह गिरजाघर वर्तमान में देखरेख के अभाव के कारण खुद जर्जर बन चुका है और किसी उद्वारक का बाट जोह रहा प्रतीत होता है।
शुक्रवार को अपने यथासंभव प्रयास से चर्च की सफाई और रंगाई करा रहे युवक कुंदन कुमार ने बताया कि शनिवार को बड़ा दिन के मौके पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा। प्रार्थना सभा का नेतृत्व फादर अदिल मवांडी करेंगे। इस मौके पर प्रभु शिशु इशु और माता मैरी की याद में समुदाय के लोगों द्वारा गीत, संगीत व अन्य धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। मौके पर सिस्टर जौआना सोरेन, अमित, अंजली, रूपेश चौधरी आदि चर्च की साफ सफाई और सजाने संवारने में सक्रिय भूमिका अदा करते देखे गये।
0 comments:
Post a Comment