Wednesday, December 22, 2010
चोरी के आरोप में शिक्षक पर नामजद प्राथमिकी
रेणुग्राम (अररिया), जाप्र: फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र मिर्जापुर कोठी मदरसा अशरफुल उलुम में मुहर्रम की छुट्टी में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मदरसा के सचिव मो. मुस्ताक अहमद ने सिमराहा थाना में मदरसा में कार्यरत मौलवी मो. ग्यासउद्दीन सा. डुमरिया को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में मदरसा से छात्रों का मार्कसीट, रजिस्ट्रेशन पंजी, एडमिशन रजिस्टर, खाने का प्लेट, गैस सिलेण्डर, लालटेन, टयूबबेल इत्यादि चोरी कर ले जाने की बात बताई गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment