Friday, December 24, 2010

बाइक दुर्घटना में चौकीदार की मौत

बसैटी (अररिया) : बौसी थाना के चौकीदार शिवन पासवान गुरुवार की संध्या मोटर साइकिल से नियंत्रण खो जाने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के दौरान पूर्णिया सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चौकीदार बसैटी से तमघट्टी गांव की ओर अकेले मोटर साइकिल से जा रहा था। तमघट्टी गांव के समीप नियंत्रण खो देने के कारण वह वाहन सहित नीचे गिर गया। जिससे काफी घायल हो जाने कारण परिजनों द्वारा उसे पूर्णिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात्रि के 12.30 बजे उसकी मौत हो गई। गांव में शव पहुंचते ही आस-पड़ोस में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

0 comments:

Post a Comment