Wednesday, December 22, 2010

अलग-अलग घटनाओं में तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन जख्मी

कुसियारगांव(अररिया) : विगत चौबीस घंटे के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्र में विभिन्न वारदातों को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन महिला सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है।
जानकारी अनुसार आरएस ओपी क्षेत्र के छतिऔना टोला रूपैली में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी इसमाइल, जाबुल आदि ने महिला बीबी नवीरा खातून को बुरी तरह पीटायी कर दी। जिससे महिला का दांत टूट गया। नगर थाना क्षेत्र के गैयारी गांव में घरेलू विवाद के कारण पड़ोसी ने बीबी फरजना को पीट कर जख्मी कर दिया। वहीं रानी कट्टा गांव में पुरानी रंजिश के कारण बीबी लैतुन निशा व बचाने गये पति शेख फिरोज को पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायलों का इलाज चल रहा है।

0 comments:

Post a Comment