Wednesday, December 22, 2010
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने की घटना की निंदा
जोकीहाट (अररिया) : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह वरिष्ठ जदयू नेता तस्लीमुद्दीन ने एसएसबी 24वीं बटालियन के जवानों द्वारा बटराहा के ग्रामीणों पर गोलीबारी की निंदा करते हुए बताया कि इस घटना की गंभीरता पूर्वक जांच करायी जाये तथा दोषी पाये गये जवानों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा सभी मृतक के परिजनों को दस दस लाख एवं प्रत्येक घायलों को पांच लाख रूपये मुआवजा मिलनी चाहिए। तस्लीमुद्दीन ने सभी एसएसबी केंद्रों को गांव से दूर दराज में स्थानांतरित करने की मांग सरकार से की है। उन्होंने बताया वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इस जघन्य घटना की चर्चा करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment