Friday, December 24, 2010
बटराहा घटना की जांच सीबीआई से हो: करीम
कुर्साकाटा(अररिया) : कुर्साकाटा थाना क्षेत्र के डूबा टोला बटराहा में पिछले सोमवार की सुबह एसएसबी जवानों द्वारा की गयी फायरिंग में एक चार ग्रामीणों की मौत के बाद उच्चाधिकारियों एवं विभिन्न पार्टी के नेताओं का दौरा जारी है। गुरूवार की संध्या बटराहा गांव पहुंचकर लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अहमद अशफाक करीम एवं कटिहार के लोजपा जिलाध्यक्ष मो. जाहिद, प्रदेश उपाध्यक्ष नसीमुर्रहमान ने मृतकों के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। मो. करीम ने एसएसबी द्वारा की गयी इस कार्रवाई को अमानवीय बताया। उन्होंने इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए। मो. हुसैन के परिवार में तीन व्यक्तियों में तीन व्यक्तियों की निर्मम हत्या को एक बेकसूर एवं निर्दोष बताते हुए कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाय कम होगी। उन्होंने पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत मुहैया कराने की मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष नसीबुर्रहमान ने कहा कि कैंप की स्थापना घनी आबादी से दूर होनी चाहिए। मौके पर पूर्व राज्यमंत्री विजय मंडल सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment