Friday, December 24, 2010

बटराहा कांड को लेकर माले का प्रतिरोध मार्च 27 को

फारबिसगंज (अररिया) : गत दिनों कुर्साकांटा प्रखंड के बटराहा गांव में एसएसबी जवानों के गोली से चार लोगों की हुई हत्या के विरोध में 27 दिसंबर को जिलाभर में भाकपा (माले) के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है। इस बावत बुधवार को भाकपा माले की जांच टीम के बटराहा दौरा से लौटने के पश्चात उक्त निर्णय लिया गया। जांच टीम में माले के नेता गेनालाल महतो, जिला प्रभारी नवल किशोर, जिला सचिव सत्यनारायण यादव, का. कमली दीदी, सुरेश ऋषिदेव, गुरुदेव सिंह शामिल थे।
इस बाबत श्री महतो ने बताया कि विशेष मार्च के माध्यम से वे बिहार तथा भारत सरकार के समक्ष अपनी पांच सूत्री मांग भी रखेंगे। पूरा नही होने पर आंदोलन तेज किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment