Wednesday, December 22, 2010

जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर से की घटना की निंदा

अररिया : नेपाल सीमा से सटे बटराहा में एसएसबी जवानों द्वारा की गयी गोलीबारी व घटना में चार की मौत व पांच के घायल होने की सूचना मिलते ही प्रतिनिधियों का जत्थे भी स्थल पर पहुंचने लगे। घटना का जायजा लेने के बाद सबों ने एक स्वर में इसकी निंदा की और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग की।
सबसे पहले पहुंचे अररिया विधायक जाकिर हुसैन खां ने लोगों को सांत्वना देने के बाद कहा कि सुशासन में ऐसी घटना शर्मनाक है। इसकी जितनी निंदा की जाये उतनी ही कम है। वहीं जोकीहाट के विधायक सरफराज आलम ने घटना की निंदा की और कहा कि यह घटना अमानवीय है। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, आफताब अजीम, कुर्साकांटा प्रमुख सुशील सिंह समेत कई अन्य प्रतिनिधियों ने घटना की भ‌र्त्सना करते कहा कि सीमा सुरक्षा में लगे जवान देश की सुरक्षा के लिये सोचते है न कि अमन पंसद जनता की शांति भंग करने के लिए। सबों ने दोषी जवानों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की। अररिया के विधायक श्री खां ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने की मांग की।

0 comments:

Post a Comment