Wednesday, December 22, 2010

कार्यकर्ताओं ने किया विधायक का अभिनंदन

फारबिसगंज(अररिया) : विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु के फारबिसगंज आगमन पर बुधवार को फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय परिसर में नागरिक अभिनंदन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक भगत की अध्यक्षता में की गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान के साथ हुआ। विधायक एवं सांसद के मंचासीन होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उन्हें फुल माला पहनाकर बुकें प्रदान सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक श्री वेणु ने भाजपा जदयू के वार्ड स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। वहीं जदयू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री वेणु ने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने भी नीतीश सरकार के कार्यो को सराहा। कार्यक्रम में नप नप मुख्य पार्षद वीणा देवी, जिलाध्यक्ष आलोक भगत, डा. एनएल दास, शंभू सिंह, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, पवन मिश्रा, रामबहादुर केसरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नौशाद आलम सहित नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इससे पूर्व विधायक ने समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं के साथ पूरे नगर का भी भ्रमण किया तथा लोगों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने नगर के पांच सम्मानित नागरिक विजय, मुख्य पार्षद वीणा देवी, सीताराम साह, शंकर लाल चौखानी तथा जगदीश साह को माला पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन रामराज प्रसाद गुप्ता ने किया

0 comments:

Post a Comment