अररिया (Araria Bihar) : अररिया स्थित अल शम्स मिल्लियां डिग्री कालेज में मंगलवार से बीए, बीकाम पार्ट वन की परीक्षा प्रारंभ हो गयी जो गुरूवार को समाप्त होगी। 23 दिसंबर को मनोविज्ञान, भुगोल और गृह विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी। जानकारी देते हुए कालेज के प्राचार्य प्रो. रकीब अहमद ने बताया कि बीए में 486 और बीकाम में 56 छात्र छात्राएं इस जांच परीक्षा सम्मिलित हो रहे है। बीए व बीकाम पार्ट टू की परीक्षा आगामी पांच जनवरी से प्रारंभ होगी। जांच परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित की जा रही है।
परीक्षा में शामिल छात्र छात्राओं ने बताया कि इस जांच परीक्षा से फाइनल परीक्षा की तैयारी में बहुत सहयोग प्राप्त होगा तथा नियमित रूप से पठन पाठन कार्य भी महाविद्यालय में संपन्न होगा।
0 comments:
Post a Comment