Wednesday, December 22, 2010
रानीगंज बाजार में एटीएम लगाने की मांग
रानीगंज (अररिया) : एक ओर जहां बैंक प्रबंधन ग्राहकों को 24 घंटे सेवा प्रदान करने की कवायद कर रही है वहीं इलाके के एक मात्र एटीएम,जो स्टेट बैंक शाखा परिसर में स्थित है, से लोगों को नगद राशि प्राप्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। एटीएम में पैसे नहीं रहने की शिकायत ग्राहक बराबर करते रहे हैं। ग्राहकों का कहना है कि लगातार दो-तीन घंटे एटीएम काम करने के बाद उसे बंद कर देना पड़ता है पैसे के अभाव के कारण। इस संबंध में स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक का कहना है कि हमारे यहां ग्राहकों की संख्या काफी अधिक है तथा क्षेत्र में किसी अन्य बैंकों का एटीएम नहीं होने के कारण उनके ग्राहकों को भी इसी एटीएम से सुविधा दी जाती है। ग्राहकों ने एक अन्य एटीएम रानीगंज बाजार में लगाने की मांग की है वहीं अन्य बैंक के ग्राहकों ने भी अपना एटीएम लगाने की मांग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment