Thursday, December 23, 2010

सुरजापुरी भाषा की फिल्म बनी दर्शकों का आकर्षण

सिकटी(अररिया) : स्थानीय कलाकारों द्वारा अभिनीत सुरजापुरी भाषा की फिल्म सांप कनिया का इन दिनों कलियागंज बाजार के एक निजी सिनेमाघर में दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। नेपाल एवं सिकटी, पलासी, टेढ़ागाछ में शुटिंग की गयी इस फिल्म के नायक की भूमिका टेढ़ागाछ के नौशाद आलम द्वारा निभाई गयी है। जबकि नेपाल के परशुराम चौधरी के पटकथा, संवाद एवं निर्देशन में बने फिल्म में सिकटी के रानीकट्टा गांव के अफसर आलम, आमिर खान, व नायिका के रूप में नेपाली बाला द्वारा अभिनय किया गया है। फिल्म में इच्छाधारी सांप के परिवार की कहानी है।

0 comments:

Post a Comment