Wednesday, December 22, 2010

प्याज व लहसुन की कीमतें आसमान पर



अररिया : गृहिणियां परेशान हैं। परेशानी का सबब है प्याज व लहसुन की आसमान छूती कीमतें। किचन के इन दोनों महत्वपूर्ण
आइटम हर रोज महंगे हो रहे हैं। वहीं, तस्कर व्यापार में लगे व्यवसायी प्याज को तस्करी के जरिये सीमा पार नेपाल पहुंचाने में जुटे हैं।
विगत दो सप्ताह में प्याज की कीमत ने सब को रुला दिया है। बीस से पच्चीस रुपये का भाव ही गरीब व मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं को रुला रहा था। अब ये पचास से साठ रुपये की दर पर पहुंच गयी हैं। व्यवसायियों की मानें तो कीमत के और अधिक बढ़ने के आसार हैं।
वहीं, इस बीच प्याज की जमाखोरी करने वालों की बन आयी है। जमाखोर व्यापारियों ने प्याज की बढ़ी कीमतों का भरपूर लाभ उठाया है।
प्याज के अलावा किचन के एक और महत्वपूर्ण घटक लहसुन के दाम भी आसमान छू रहे हैं। खुदरा बिक्रेता उपभोक्ताओं से लहसुन की कीमत ढाई सौ से तीन सौ रुपये प्रति किलो की दर से वसूल रहे हैं। कोई देखने वाला नहीं। प्रशासन व कस्टम के लोगों की नजर तो सीमा पार हो रही प्याज की तस्करी पर भी नहीं। सूत्रों की मानें तो भारतीय क्षेत्र से प्याज खुलेआम नेपाल जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment