Friday, December 24, 2010
नियोजित शिक्षकों को प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश
अररिया (Araria) : प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण के तहत पंचायत व प्रखंडो में नियोजित किये गये शिक्षकों का अभिलेख व प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन द्वारा जिले के तमाम मुखिया व पंचायत सचिव को लिखे पत्र में कागजात 15 दिनों के भीतर जमा करने का निर्देश दिया गया है। श्री अहसन द्वारा दिये गये पत्र में स्पष्ट किया गया है कि तमाम कागजात बीईओ के माध्यम से सत्यापित करने के बाद ही जमा किया जाएं। डीएसई ने कहा है कि प्रधान सचिव द्वारा दिये गये निर्देश की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment