Friday, December 24, 2010

मालद्वार में प्रवाहित हुई संतमत सत्संग सरिता

पलासी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के सत्संग मंदिर मालद्वार में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापन बुधवार की रात्रि किया गया। जिसमें स्वामी शिवानंद बाबा, स्वामी नारायण बाबा, स्वामी नारायण बाबा व अन्य प्रवचनकत्र्ता के रूप में मौजूद थे। इस सत्संग में श्रद्धालुओं की भीड़ ने उक्त बाबाओं द्वारा सत्संग की महत्ता व सत्संग करने के विभिन्न उपायों के संबंध में दिये प्रवचन को आत्मसात किया। इस क्रम में वक्ताओं ने श्रद्धालुओं को झूठ, नशा, शराब, आदि दुगुर्णो से दूर रहने की भी सलाह दी। इस सत्संग के आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीण तीनकौरी मंडल, नारायण साह, बटेश्वर विश्वास, रामकृपाल विश्वास, राम नारायण विश्वास, दयानंद यादव, रजानंद सुतियार आदि की भूमिका सराहनीय रही।

0 comments:

Post a Comment