Wednesday, December 22, 2010

शिक्षक नियोजन: अभ्यर्थियों ने कराया प्रमाण पत्रों का सत्यापन

सिकटी(अररिया) : प्रखंड शिक्षक नियोजन 2008 के लिए काउंसिलिंग में लगभग एक हजार इकावन अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया। गुरूवार को औपबंधिक सूची प्रकाशित होने की संभावना है।
प्रखंड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यापन में सामान्य प्रशिक्षित के सनतानवे, शारीरिक प्रशिक्षित के तेरासी अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जबकि अप्रशिक्षितों में अनारक्षित पुरूष आठ, महिला आठ, पि.वर्ग पुरूष बासठ महिला चौवन, अ.पि.वर्ग पुरूष दो सौ उन्नीस, महिला सनतानवे, अनु. जाति पुरूष एवं महिला नवासी, अनु. जनजाति पुरूष एवं महिला ग्यारह तथा विकलांग कोटि में एक प्रशिक्षित सहित बासठ अभ्यर्थी द्वारा सत्यापन कराया गया। वहीं उर्दू शिक्षक पद के लिए अनारक्षित तीन, पि. वर्ग पुरूष एक सौ चालीस, महिल बत्तीस, अ.पि. वर्ग पुरूष तेहत्तर एवं महिला कोटि में तेतालीस अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में भाग लिया।
ज्ञात हे कि पूर्व में विसंगतियों के कारण नियोजन समिति द्वारा पुन: काउंसिलिंग का निर्णय लिया गया था। प्रखंड शिक्षक नियोजन में सामान्य शिक्षक पद के बेरानवे, शारीरिक शिक्षक पद के बाईस एवं उर्दू शिक्षक पद पर इक्कीस मिलाकर एक सौ पैंतीस पद पर नियोजन होना है।

0 comments:

Post a Comment