रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के पुरन्दाहा गांव स्थित बिजली के पोल, ट्रासफार्मर शो पीस बना दिखता है। ग्रामीण बताते है कि इस गांव में डेढ़ दशक से बिजली के दर्शन नही हुआ है। इससे पूर्व कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति होने की बात लोगों ने बताई पर वर्ष 1987 में आयी भीषण बाढ़ में कई पोल व तार टूट गए और विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी। तब से फिर आज तक विद्युत आपूर्ति बहाल नही हो सकी है।
ग्रामीण मो. मोईन के अनुसार गांव के लोग भूल चुके है कि सरकारी विद्युत सुविधा भी कोई योजना है। लालटेन एवं ढि़बरी की रोशनी ही इस गांव का सहारा है तथा पढ़ाई-लिखाई सहित अन्य कार्य ढिबरी की रोशनी में करना इन गांव वालों की नियति बन चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग एवं सरकार से विद्युत आपूर्ति बहाल के लिए गुहार लगाई। परंतु विभाग ने कभी ध्यान देना उचित नही समझा।
0 comments:
Post a Comment