Friday, December 24, 2010
आग लगने से एक दर्जन दुकान राख
जोकीहाट Araria : जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत मसुरिया पंचायत के गोबरा गांव में गुरुवार को लगी आग में एक किराना दुकान सहित दर्जन भर दुकान जलकर राख हो गये। आग से चावल, गेहूं, पटुआ समेत लाखों के कीमती सामान जलकर नष्ट हो गये। अगिन्पीड़ितों में मो. याकुब, तौहीद, ताहा, सोएब, बदरूद्दीन, नुरूद्दीन, नईम आदि शामिल हैं। इस घटना में तीन लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान की बात ग्रामीणों ने बतायी है। जोकीहाट विधायक सरफराज आलम के प्रतिनिधि रफीक आलम ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों को यथा संभव राहत मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। अगिन्पीड़ितों की सूची बनाने का काम हल्का कर्मचारी कर रहे थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment