Wednesday, December 22, 2010

शिक्षक नियोजन: पूर्व प्रमुख ने जतायी गड़बड़ी की आशंका

सिकटी(अररिया) : पूर्व प्रमुख कमरूज्जमा ने जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र देकर प्रखंड शिक्षक नियोजन में घालमेल की संभावना व्यक्त करते हुए अपने स्तर से नियोजन प्रक्रिया संपन्न कराने की मांग की है। उन्होंने बताया है कि काउंसिलिंग के दौरान ऐसा देखा गया है कि जो लोग अप्रशिक्षित श्रेणी में आवेदन किये थे वो प्रशिक्षित प्रमाण पत्र लेकर सत्यापन कराये है। शारीरिक शिक्षक पद के लिए कई अभ्यर्थी ने सत्यापन कराया है जो आवेदन के वक्त अपने प्रशिक्षित होने का कोई प्रमाण पत्र नहीं दिया था और अब प्रशिक्षित प्रमाण पत्र दिखाकर सत्यापन में भाग लिया। उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक से उपरोक्त सभी तथ्यों की जांच कराकर पारदर्शिता पूर्ण तरीके से योग्य अभ्यर्थियों के नियोजन कराने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment