Wednesday, December 22, 2010

गैस वितरण में परेशानी को लेकर धरना-प्रदर्शन

नरपतगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में गैस की कालाबाजारी व पद्म गैस एजेंसी द्वारा फारबिसगंज में ही गैस वितरण से परेशान उपभोक्ताओं ने मुखिया अब्दुल जब्बार की अगुवाई में मंगलवार को नरपतगंज बाजार के महावीर चौक पर जाम कर दिया। जाम लगभग तीन घंटे तक रहा। बाद में बीडीओ द्वारा कार्रवाई के आश्वासन तथा 24 दिसंबर के बाद नरपतगंज में ही गैस वितरण की बात कहे जाने के बाद जाम हटा। सड़क जाम करने वालों में अब्दुल जब्बार, सुधीर सिंह, विनोद भगत, प्रभात रंजन, झुनझुन सिंह, उमेश सिंह, मूनमूल, टून्ना, सुमित, अनिल आदि थे।

0 comments:

Post a Comment