Thursday, December 23, 2010

महिला के साथ दुष्कर्म

कुसियारगांव (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के पंचायत भाग कोहलिया परवाहा नया टोला में गेहूं खेत देखने गयी मो. मोस्तकिम की पत्‍‌नी असमिना खातून (काल्पनिक नाम)के साथ गांव के ही मो. सिकेंद्र द्वारा दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। वहीं पीड़िता ने बताया की सिकेद्र द्वारा मुंह में कपड़ा कस दिया और किसी को नही कहने के लिए रुपया का भी प्रलोभन दिया, अगर किसी को बताई तो अगले दिन जान से हाथ धोना पड़ेगा। पीड़िता के मुताबिक सिकेद्र से मेरा पुराना भूमि विवाद भी चल रहा है।

0 comments:

Post a Comment