Friday, December 24, 2010

घोड़ाचौक में संपन्न हुआ मजार मेला

सिकटी(अररिया) : मुर्हरम के अवसर पर इमामबाड़ा की तरह लगने वाला मजार मेला प्रखंड के पड़रिया पंचायत अंतर्गत घोड़ा चौक सिंहीया में संपन्न हुआ। सातवें चांद से बारहवें चांद तक चलने वाले मेले में इस मजार पर श्रद्धालुओं ने जहां अपनी मिन्नते पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाया वहीं नये मिन्नती द्वारा मिन्नत मांगी गयी।
मजार के संचालक सूरमान ने बताया कि हर वर्ष मुहर्रम के अवसर पर मजार को आकर्षक आर्टिफीशियल तरीके से बनाकर सजाया जाता है। इलाके के लोग से प्राप्त सहायता से कार्यक्रम चलता है।
वहीं मजाज को सर्वप्रथम स्थापित करने वाले पूर्व संचालक मुर्हरम अली ने बताया कि दरगाह शरीफ की प्रेरणा से उन्हें मजार बनाने का ख्याल आया। जो इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम के अवसर पर यह मजार बनाया गया। हर वर्ष मुहर्रम के अवसर में देर रात तक हजारों की संख्या में लोग मजार पर जमा होकर पैगंबर को याद करते हैं।

0 comments:

Post a Comment