बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बसैटी हरिजन के पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने विद्यालय के शिक्षकों पर मनमानी का आरोप लगाया है। ग्रामीण पूनम बहादूर सिंह, सुखदेव ऋषिदेव, विजय कुमार ऋषिदेव, दलीमा देवी आदि ने बताया कि शिक्षक समय पर स्कूल नही आते है। शिक्षक एक जगह जमा होकर गपशप मारते रहते है। बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं होता है। मध्याह्न भोजन भी मिनु के अनुसार नही दिया जाता है। अधिकांश शिक्षक स्कूल से गायब रहते है। इस बाबत जब गुरुवार के दिन के 12 बजे स्कूल पहुंचने पर दो शिक्षक इन्द्रेव
ठाकुर, दिलीप कुमार मंडल उपस्थित थे। उन्होंने ग्रामीणों के आरोपों को बेबुनियाद बताया। शिक्षक ने बताया कि इस विद्यालय में कुल सात शिक्षक कार्यरत हैं जिसमें वीणा कुमारी अररिया में प्रतिनियोजित है बाकी प्रधानाध्यापक चार सहित शिक्षक छुट्टी पर है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment