Wednesday, December 22, 2010
किसानों को मिली खरपतवार नियंत्रण की जानकारी
अररिया : मैक्रोमोड योजनान्तर्गत नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय कृषि उपादान सह किसान मेला के दूसरे दिन बुधवार को सीमीट इंडिया बेगूसराय के तत्वावधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। गेहूं फसल में आने वाले खरपतवार नियंत्रण, प्रबंधन एवं संरक्षित खेती को ले आयोजित उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय मक्का एवं गेहूं सुधार केंद्र मैक्सिको के दक्षिण एशिया के प्रधान समन्वयक डा. राज गुप्ता मौजूद थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा. राज गुप्ता एवं सीमीट इंडिया के कृषि वैज्ञानिकों ने गेहूं में लगने वाले प्रमुख कीट रोग, खरपतवार के नियंत्रण एवं प्रबंधन विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। गेहूं की बुआई से पूर्व एवं बुआई के बाद खरपतवार पर नियंत्रण पाने को ले अलग अलग दवा का प्रयोग मात्रा एवं छिड़काव के तरीके बताये गये। बताया गया कि खरपतवार की संख्या नियंत्रित कर देने से उत्पादन में 18-40 प्रतिशत तक की वृद्धि लायी जा सकती है। कृषि वैज्ञानिकों ने संरक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए जीरो टिलेज विधि अपनाये जाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण में शामिल किसानों के विभिन्न कृषिगत समस्याओं का इन कृषि वैज्ञानिकों ने निराकरण के उपाय बताये। इस मौके पर डीएओ वैद्यनाथ यादव, निदेशक एनइपी विजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी योगेन्द्र लाल, डा. राजकुमार, डा. सुधीर कुमार, मृत्युंजय चौबे, अशोक यादव, डा. केपी सिन्हा, फैयाज अहमद, बीएओ हेमंत कुमार, अनिल कुमार, अभिनंदन सिंह, मोहन प्रसाद द्विज, एसएमएस क्रमश: ज्ञान शंकर सिंह, डा. प्रताप विराजी, डा. अखिलेश, प्रबुद्ध भारती, संतोष प्रकाश, रामचंद्र प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों प्रगतिशील कृषक मौजूद थे। मंच संचालन कृषि परामर्शी रजनी ने की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment