जोगबनी (अररिया), निप्र: एक ओर जहां प्याज से आम लोगों को रुलाई ला दिया है वहीं दूसरी ओर प्रशासन तस्कर गठजोड़ के कारण भारी मात्रा में नेपाल को प्याज की तस्करी जारी है जबकि सीमा पर कस्टम, एसएसबी सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन तैनात होने के बावजूद मुख्यमार्ग होकर धड़ल्ले से प्याज की तस्करी जारी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार 65 रुपये प्रति किलो प्याज ने लोगों के भोजन का स्वाद बिगाड़ दिया है।
जबकि सीमा पर कस्टम सहित एसएसबी और स्थानीय पुलिस प्रशासन की तैनाती इन तस्करों पर लगाम लगाने के बजाय कथित रूप से संरक्षक बने बैठे है। जिससे आम लोग इन तस्करी के कारण महंगाई की मार झेलने को विवश है। जिससे आम लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
0 comments:
Post a Comment