पलासी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में मंगलवार को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सही ढंग से क्रियान्वयन को लेकर प्रभारी डा. जहांगीर आलम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक आहुत की गयी। मौके पर डा. एपी सिंह, डा. इकबाल हुसैन, डा. साबिर अंसारी, कमलानंद मंडल, एएनएम कल्पना कुमारी, रूपम दिव्या, मीरा कुमारी, क्रांति कुमारी आदि मौजूद थे।
बैठक में मुख्य रूप से नियमित टीकाकरण, बंध्याकरण, कॉपर टी लगाने, जिस पंचायत में एएनएम की प्रतिनियुक्ति नहीं है उस पंचायत में बगल वाले पंचायत की एएनएम को दूसरे दिन टीकाकरण करने आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। इस क्रम में प्रभारी डा. आलम ने बताया कि एएनएम के बीच माला जिंक की गोली व अन्य दवाईयों का भी वितरण किया गया।
0 comments:
Post a Comment