Friday, December 24, 2010
टेम्पो व टाटा की टक्कर में नौ यात्री जख्मी
रानीगंज(अररिया) : शुक्रवार की शाम अररिया रानीगंज मार्ग पर कमलपुर कालोनी के निकट एक टेम्पो का टाटा चार सौ सात से टकरा जाने से टेंपू पर सवार नौ लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिसमें तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है। घायलों का इलाज रानीगंज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। जबकि तीन की हालत गंभीर होते देख पूर्णिया भेज दिया गया। जानकारी अनुसार शुक्रवार की शाम रानीगंज से दर्जनों की संख्या में सवारी लेकर टेम्पो गितवास की ओर जा रही थी उसी दिशा में अररिया की ओर जा रही टाटा 407 नंबर बीआर 38 बी/9360 कमलपुर कालोनी के निकट टेम्पो से टकरा गयी जिस कारण टेम्पो पलट कर सड़क से नीचे जा गिरा और उस पर सवार अधिकांश यात्री जख्मी हो गये। गंभीर रूप से घायल सभी यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया। घायलों में इब्राहिम अंसारी गितवास, महादेवी गजनी शंकरपुर, प्रमिला देवी गजनी शंकरपुर, पिंकी कुमारी, नन्कार, सूर्या कुमारी मुसहनिया, अर्जुन हांसदा, गोलहा का इलाज रानीगंज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। जबकि सुपौल जिले के फुलकाहा वासी लाल मुहम्मद, माला देवी हांसा, सुरेन खातून हांसा को गंभीर अवस्था में पूर्णिया रेफर किया गया है। घटनाग्रस्त दोनों वाहन घटना स्थल पर ही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment