जोगबनी(अररिया) : एक ओर जहां सरकार द्वारा प्याज निर्यात पर रोक लगा महंगाई को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक उदासीनता के कारण बड़े पैमाने पर प्याज नेपाल को तस्करी जारी है। जबकि सीमा पर एसएसबी दिन रात तैनात है, फिर भी तस्करी जारी है। जो लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्याज की आसमान छूते कीमतों ने लोगों को रूला दिया है। बढ़ते महंगाई देखते हुए केन्द्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दिया है। लेकिन जोगबनी में कस्टम, एसएसबी व स्थानीय थानों के कथित मुद्रा उगाही के कारण भारी मात्रा में प्याज तस्करी के माध्यम से भेजी जा रही है। इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि तस्करी के बढ़ते कारोबार के पीछे संबंधित ये सभी एजेंसी बतौर संरक्षण कार्य कर रही है। जिससे तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। अगर यही हाल रहा तो प्याज सहित खाद्यान्न की यहां भारी किल्लत उत्पन्न हो जायेगी। विरोध वक्त करने वालों में निर्मल लाहोटी, मनोज राय, सुनील वर्मा एवं रितेश वर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल है।
0 comments:
Post a Comment