Friday, December 24, 2010

शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं: सांसद


रेणुग्राम (अररिया) : शिक्षा के बगैर हमारे समाज का सर्वांगीण विकास संभव नही। शिक्षा के प्रति सबको सजग रहना चाहिए। शिक्षा होगी तो हमारा राष्ट्र और विकसित होगा। इसलिए आधी रोटी खाकर भी हम अपने बच्चों को जरूर पढ़ायेंगे। ये बातें अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार को फारबिसगंज प्रखंड के राम नन्दन हाई स्कुल में कही। श्री सिंह रमई हाई स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आए थे। समारोह का उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि मैं इसी हाई स्कूल से मैट्रिक पास किया हूं। उन्होंने अपने पढ़ाई के समय की चर्चा करते हुए कहा कि जब मैं स्कूल पढ़ने आता था तब यहां एक भी सड़क नही थी। आज गली-गली में सड़क है, स्कूल बना है। इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं ने सांसद के स्वागत में स्वागत गान गाया। विद्यालय परिवार द्वारा अपने पूर्व छात्र सह सांसद श्री सिंह को अभिनंदन पत्र व शाल समर्पित किया गया। इस मौके पर कई पूर्व छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में विद्यालय के हेडमास्टर कृत्यानंद ठाकुर, राजानन्द ठाकुर, पं. धर्मदेव झा, उदयानन्द मंडल, कुमार झा, मुखिया मनोज झा आदि ने भी अपने विचार रखे। वही इस मौके पर शिक्षक मो. कैय्यूम, चन्द्र शेखर झा, कैलाश झा, बरूण कुमार, मो. एहतशाम, उमेश कुमार, जुबैर आलम, आतप कुमार, मुन्ना ठाकुर, राणा प्रताप सिंह, सरफराज आलम, रामानन्द झा, मो. मुस्तफा पाशा सहित ग्रामीण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment