नरपतगंज (अररिया) : आर्दश मध्य विद्यालय के निकट बस स्टैंड को प्रशासन ने हटाकर पुरानी जगह थाना चौक से पूरब की तरफ कर दिया। ज्ञात हो कि मंगलवार को गैस वितरण व बस स्टैंड को लेकर स्थानीय युवकों ने सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन किया था। बीडीओ व थानाध्यक्ष ने बस स्टैंड को पुरानी जगह ले जाने को कहा था। लेकिन बुधवार को सुबह कई सवारी गाड़ी विद्यालय के छात्रावास परिसर में खड़ा करने पर अंचल अधिकारी जयराम सिंह, सैफ जवानों के साथ पहुंचकर सभी गाड़ियों को थाना चौक से पूरब लगाने को कहा। वहीं लगभग आधा दर्जन गाड़ियों को पकड़ कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया।
सीओ जयराम सिंह ने बताया कि प्राय: शिकायत मिलती थी कि इस अवैध बस स्टैंड होने से जाम की समस्या बनी रहती थी जिस कारण स्कूल जाने वाली लड़कियों को कठिनाई होती थी।
0 comments:
Post a Comment