Friday, December 24, 2010

नगर शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र

फारबिसगंज(अररिया) : नगर परिषद कार्यालय में गुरूवार को तीन नव नियुक्त नगर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। काउंसिलिंग बुधवार को हुई थी। यह जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद वीणा देवी ने देते हुए कहा कि नव नियुक्त शिक्षकों में अनीता कुमारी का प्राथमिक विद्यालय, बंगाली टोला वार्ड संख्या 24 वंदना देवी का नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बंगाली टोला वार्ड संख्या 24 तथा राजेन्द्र मंडल का नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, हरिजन टोला, पटेल नगर में बतौर सामान्य शिक्षक नियोजन करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल शिक्षा चंद्रशेखर शर्मा, उपमुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, अनिल कुमार सिन्हा, संजय केसरी आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment