Friday, December 24, 2010

पंचायत चुनाव: शिथिलता बरतने वाले होंगे सस्पेंड


अररिया, संसू: पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिला प्रशासन विस चुनाव की तरह ही स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने में जुटी है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ ने जिले के सभी बीडीओ व जीपीएस के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की। इस बैठक में मतदाता सूची के विखंडन से लेकर नाम जोड़ने एवं हटाने के संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी किये गये। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि पंचायत चुनाव कार्यक्रम में शिथिलता बरतने वाले कर्मचारी को सीधे निलंबित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रखंड के कर्मचारी कार्य में सहयोग नहीं करते है तो बीडीओ शीघ्र प्रस्ताव दे उस पर कार्रवाई की जायेगी। श्री सिद्धार्थ ने कहा कि मतदाता सूची के विखंड के बाद प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। जिस पर दावा व आपत्ति प्राप्त किये जा सकते है। डीपीआरओ ने बताया कि एक जनवरी 2011 को 18 वर्ष पूरा करने वाले मतदाताओं का नाम जोड़ा जा सकता है। बीडीओ द्वारा सवाल उठाया गया कि पुनरीक्षण का कार्य बीएलओ से लिया जाये या फिर पंचायत सचिव से। जिस पर डीपीआरओ ने कहा कि आयोग से निर्देश प्राप्त होते ही सूचित किया जायेगा। बैठक में बीडीओ नागेन्द्र पासवान, मो. सिकंदर, अजीमुल्लाह अंसारी, चंद्रमा राम, त्रिपुरारी शर्मा, पृथ्वीनाथ पांडेय, मणिमाला देवी, जीपीएस अनिल कुमार, जीवछ लाल शर्मा समेत और अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment