Wednesday, December 22, 2010
परती पलार के पांच वर्ष पूरा होने पर अंक का लोकार्पण
अररिया : साहित्यिक त्रैमासिक पत्रिका परती पलार के पांचवें वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को पेंशनर समाज सभा भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के हाथों पत्रिका के इस वर्ष का अंतिम अंक का लोकार्पण भी हुआ। इस मौके पर एसपी श्री कुमार ने कहा कि परती पलार एक संपूर्ण साहित्यिक पत्रिका है। वहीं पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष डा. नवल किशोर दास ने पत्रिका के संस्थापक राजमोहन सिंह राघव को कलम का धनी करार देते हुए कहा कि परती पलार सही मायने में राष्ट्रीय स्तर की पत्रिका बन गई है। वहीं, राज राघव ने अपने संबोधन में कहा कि पाठकों का अपार समर्थन एवं पत्रिका की प्रधान संपादक नमिता सिंह, सलाहकार संपादक डा. वरुण कुमार तिवारी, राजेन्द्र परदेशी, बसंत कुमार राय एवं सहयोगी संपादक के रूप में डा. उदित कुमार वर्मा, पीके मल्लिक, विश्वनाथ प्र. श्रीवास्तव, ठाकुर शंकर कुमार आदि का सराहनीय योगदान के कारण ही पत्रिका प्रकाशन के पांच वर्ष हो गये। मौके पर कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार, डा. मोईज, एसबीआई अररिया के बीएम वियोग कुमार समेत कई साहित्यकार मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment