Wednesday, December 22, 2010

जनगणना को ले मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शुरू


अररिया (Araria) : आगामी 9 फरवरी से 28 फरवरी 2011 तक होने वाली जनगणना के दूसरे चरण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से मास्टर ट्रेनरों को छह दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शुरू हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन सरकारी निर्देश के अनुरूप जनगणना करेंगे हम आज, खुद से वादा किया गीत गाकर हुआ। प्रशिक्षण देने के लिए जनगणना निदेशालय से प्रतिनिधि के रूप में आये अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह प्रथम चरण का गणना कार्य सफल हुआ है ठीक उसी तरह दूसरे चरण की गणना भी अच्छे से संपन्न होने की आशा है। उन्होंने कहा कि जनगणना के दूसरे चरण में प्रत्येक व्यक्ति की गणना की जायेगी और एक सुनिश्चित समय पर प्रत्येक व्यक्ति को ब्यौरे भी एकत्र किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि गणना की अवधि 9 फरवरी से 28 फरवरी तक निर्धारित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन तिथियों में गणना के बाद अगर जनसंख्या में वृद्धि होती है तो पुन: एक से पांच मार्च तक दौरा कर रिपोर्ट ले ले। श्री सिंह ने तमाम मास्टर ट्रेनरों को चेताते हुए कहा कि मनमानी करने पर आप पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं जिला जनगणना पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि एक मास्टर ट्रेनर के जिम्मे 40 पर्यवेक्षक व प्रगणक होंगे। उन्हें हर हाल में दूसरे चरण के जनगणना के नियमों को बताना है। मौके पर निदेशालय के रंजीत कुमार, अवर जिला जनगणना पदाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह ने भी प्रशिक्षण दिया।

0 comments:

Post a Comment