कुसियारगांव(अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न वारदातों को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक गर्भवती महिला समेत आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया, घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है।
जानकारी के अनुसार जोकीहाट थाना क्षेत्र के भगवान पूर टोला तूरकेली में पूरानी रंजिश को लेकर लगभग 75 वर्षीय वृद्ध मो. आसिम को धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया इस संबंध में मो. खानी, भोला, सरफराज, एतशाम, भाविर समेत 9 लोगों को नामजद भययुक्त बनाया गया है। दूसरी घटना ताराबाड़ी ओपी क्षेत्र के बदूरबाड़ी टोला चारनी गांव में जवरन जमीन पर घेराबंदी कर रहे मनू बददार, देवलाल, कम्रचन, जोगानन्द इत्यादि को विरोध करने पर गर्भवती महिला सिजली देवी, पति प्रकाश बददार व सुवित लाल को तेजधार से वार कर जख्मी कर दिया। तीसरी घटना आरएस ओपी क्षेत्र के कदूआ गांव में पुरानी रंजिश को ले परोसी मो. खैरूल, मो. राही ने लोहे का रड, लाठी से वार कर मो. शमशाद व मो. तय्यब को पीटकर जख्मी कर दिया।
0 comments:
Post a Comment