Friday, December 24, 2010

धूमधाम से मनाया जायेगा डा. कुलदीप झा का शहादत दिवस

जोगबनी (अररिया) : भारत-नेपाल मैत्री का प्रतीक रहे शहीद डा. कुलदीप झा की शहादत (26 दिसंबर) दिवस की तैयारी अंतिम चरण में है।
इस संबंध में क्लब की संयोजिका सह विधायक देवयंती यादव ने कहा कि डा. झा के शहादत दिवस धूमधाम से मनायी जायेगी जिस समारोह में विधान परिषद सभापति ताराकान्त झा मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता अररिया सांसद प्रदीप सिंह, विशिष्ट अतिथि शगुप्ता अजीम, पूर्व विधायक दयानन्द यादव एवं समापन कर्ता फारबिसगंज विधायक पदम पराग वेणु होंगे। उन्होंने कहा कि इस मौके पर विधायक सरफराज आलम परमानन्द ऋषिदेव सहित नेपाल के सांसद मोती दुग्गड़, जयराम यादव शिरकत करेंगे। ज्ञात हो कि नेपाल के राणाशाही के खिलाफ संघर्ष में भारतीय डा. कुलदीप झा गोली के शिकार हो ्रगये थे तथा कुसाहाघाट में उनकी मृत्यु हुई थी। तब से भारत-नेपाल सीमा पर उनकी याद में 26 दिसंबर को हर वर्ष शहादत दिवस के रूप में यंगमेंस क्लब द्वारा मनायी जाती है।

0 comments:

Post a Comment