फारबिसगंज(अररिया) : बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर श्रम अधिकारियों के एक धावा दल द्वारा फारबिसगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का बुधवार को दौरा कर कई प्रतिष्ठानों में जांच पड़ताल की। इस दौरान शहर के अस्पताल रोड, सुभाष चौक के समीप स्थित भोला पासवान के होटल में छापामारी कर एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया।
दुलारपुर निवासी सुजीत पासवान को मुक्त कराकर फिलहाल होटल मालिक के संरक्षण में दे दिया गया। बच्चा ने बताया कि उनके माता पिता नहीं है। होटल मालिक पर बीस रूपया जुर्माना को लेकर नोटिस दिया गया। दूसरी तरफ बथनाहा स्थित न्यूनतम मजदूरी देने के मामले में चौरसिया स्वीटस एंड स्नेक्स नामक प्रतिष्ठान के खिलाफ नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू की गयी। इसके अलावा कई प्रतिष्ठानों में जांच की गयी। धावा दल ने फारबिसगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नुनु लाल चौधरी सहित विभिन्न प्रखंडों के कौशल किशोर रश्मि, मोहन किशोर झा, अफरोज आलम, अरविंद कुमार, अमरेन्द्र कुमार वर्मा शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment