Friday, December 24, 2010

दो कमरे में पढ़ रहे 800 बच्चे

रेणुग्राम (अररिया), जाप्र: फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग स्थित राम नन्दन हाई स्कूल रमै प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। जिस वजह से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दशकों पूर्व बने इस हाईस्कूल के सभी भवन जर्जर अवस्था में पहुंच गये हैं। जबकि विद्यालय में लगभग 800 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। प्रखंड के पूर्वी भाग अम्हारा, मधुबनी, वोचाभाग, कमता, बलियाडीह, खैरखां, समौल, मधुरा, लहसनगंज, हलहलिया, लडुब्बा, खवासपुर, कौआचाड़, देपुरा, गुरम्टी, केवलासी आदि दर्जनों गावों के छात्र-छात्राएं यहां पढ़ते हैं।
परंतु विद्यालय में छात्रों के अनुपात में न तो पर्याप्त भवन हैं और न ही बेंच-डेक्स है। जो भवन फिलहाल यहां हैं वह भी जर्जर अवस्था में है। मात्र दो कमरे में ही पठन-पाठन किसी तरह किया जा रहा है। विद्यालय में कामन रूम तो बना है, पर शौचालय अब तक नहीं बना है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में पूर्व का टीन भवन भी जर्जर है। उसमें खिड़की, किवाड़ भी नहीं है। यहां तक कि बरामदा भी नहीं है। वहीं कुछ वर्ष पूर्व विद्यालय में शुरू किये गये भवन भी आज तक अधूरा है।

0 comments:

Post a Comment