Thursday, December 23, 2010

मधुमेह विषय पर गोष्ठी आयोजित

अररिया : मधुमेह बीमारी के कारण उसके लक्षण एवं इससे बचने के लिए निदान को लेकर जिला पेन्शनर समाज के तत्वाधान में बुधवार को समाज के सभा भवन में एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष नवल किशोर दास ने की। मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में आईएमए के जिला शाखा सचिव डा. कैप्टन एसआर झा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. मो. मोईज, प्रसिद्ध चिकित्सक डा. के.पी.साहा मौजूद थे। इस गोष्ठी में वक्ताओं ने डायबिटीज कैसे होता है, इससे बचने के उपाय एवं लक्षण पर विस्तृत चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि मधुमेह रोग होने से मानव का विकास अवरुद्ध हो जाता है। इसके लक्षणों में मुख्य रूप से अत्यधिक पेशाब करना, अधिक भूख लगना, कमजोरी महसूस करना आदि है। जबकि इसके नियंत्रण के लिए वक्ताओं ने संयमित खान-पान, नियमित दैहिक क्रिया को अनिवार्य करने पर बल दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन समाज के सचिव राजमोहन सिंह ने किया।

0 comments:

Post a Comment