कुसियारगांव(अररिया) : राष्ट्रीय उच्च पथ 57 महावीर चौक से शुक्रवार की तड़के एक मोटर सायकिल सवार को बचाने के क्रम में पूर्णिया की ओर से आ रही ट्रक सड़क पर पलट गयी। इस ट्रक के पलटते एक के बाद एक कुल पांच ट्रक आपस में टकराते चले गये। जिसमें एक खलासी बुरी तरह जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार महावीर चौक समीप तीसरी मार्ग से अचानक एक मोटर सायकिल सवार मुख्य मार्ग पर आना चाह रहा था। आगे वाली ट्रक अचानक ब्रेक मारने के कारण पीछे से आ रही ट्रक संख्या डब्ल्यु.बी-15ए-3707 अगली ट्रक से टकरा गयी। पीछे से आ रही ट्रक संख्या जीएच-11बी-0198 अगली ट्रक को ठोकर मार दी। फिर डब्लू बी. 9259 द्वारा अगली ट्रक को ठोकर मारा जिससे यूरिया लदा ट्रक सड़क मुख्य मार्ग पर ही पलट गयी। फिर ट्रक संख्या डब्लू बी 5983-82 द्वारा जा टकराई। वहीं खलासी कटिहार निवासी नीरज कुमार जख्मी हो गया। शेष चालक, खलासी दुलाल हुसैन पांजीपारा बंगाल, उमा शंकर तिवारी भोजपुर, जूनू साजरा तारकेश्वर जिला गुगली आदि को मामूली चोट लगी है।
0 comments:
Post a Comment