Friday, December 24, 2010

पर्यवेक्षक के नहीं आने से काउंसिलिंग रद

भरगामा(अररिया) : भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत में बुधवार को होने वाली शिक्षक नियोजन काउंसिलिंग पर्यवेक्षक के नहीं आने के कारण रद कर दी गयी। जिस कारण अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग नहीं होने से बैरंग लौटना पड़ा। इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भरगामा राघेय सिंह ने इस तरह की कोई भी पूर्व सूचना विभाग के पास पूर्व से नहीं होने की बात कही। इधर संबंधित पंचायत के मुखिया दुर्गानंद सिंह ने मामले की लिखित जानकारी जिलाधिकारी अररिया को देने की बात कही है। उन्होंने अपने आवेदन में काउंसिलिंग की तिथि की सूचना समाचार पत्र के माध्यम से 18.12.10 को ही कर देने की जानकारी दी गयी है। उनका कहना है कि काउंसिलिंग की यह सूचना अखबार के प्रति के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भरगामा को ससमय दी गयी। बावजूद उक्त अधिकारी के द्वारा काउंसिलिंग के लिए पर्यवेक्षक नहीं नियुक्त किया जा सका। उन्होंने इसके लिए प्रखंड प्रशासन को दोषी बताते हुए काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण करवाने का आदेश पारित करने की गुहार लगायी है।

0 comments:

Post a Comment